fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बदमाश ने महिला से पाँच हजार रुपये और आभूषण लुटे, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times :– बदमाश ने महिला से पाँच हजार रुपये और आभूषण लुटे, देखें पूरी खबर

बीकानेर में लूटपाट की वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है । पांचू के पिथरासर गांव की रहने वाली बिरमा देवी बिश्नोई बीकानेर अपनी बेटी से मिलने आई थी। वो गंगानगर चौराहे पर बस से उतर कर निकली तो एक बाइक सवार ने रोक लिया। उसे कहा कि आपके दामाद का मित्र हूं। महिला ने विश्वास कर लिया। उस युवक ने कहा कि वो आपको बेटी के घर छोड़ देगा। विश्वास करके बिरमा देवी उसकी बाइक पर बैठ गई। थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक सवार ने धक्का देकर उसे गिरा दिया और पहना हुआ सोने का मादळिया छीन लिया। इतना ही नहीं  उसने पांच हजार रुपए भी छीन लिए। परेशान होकर महिला गंगानगर चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर बैठ गई। जहां ढूंढते ढूंढते उसके दामाद पहुंचे तो राज खुला कि कोई उनकी जान पहचान का नहीं था। बिरमा देवी ने बाद में सदर थाने पहुंचकर इस आशय का मामला दर्ज कराया। अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस युवक की पहचान कर रही है। फिलहाल बीएनएस की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।