fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

देश की सबसे चर्चित तिहाड़ जेल में 125 कैदी HIV पॉजिटिव, प्रशासन के उड़े होश…

देश की सबसे चर्चित तिहाड़ जेल में 125 कैदी HIV पॉजिटिव, प्रशासन के उड़े होश…

The Bikaner Times –राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े जेल और देश के चर्चित जेलों में से तिहाड़ जेल में करीब 10 हजार 500 कैदियों के मेडिकल चेकअप में से 125 कैदी HIV पॉजिटिव मिले जबकि 200 कैदियों में सिफलिस पाया गया। इस जांच के बाद से जेल प्रशासन पहले से अधिक सक्रिय और सतर्क हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ये वही कैदी हैं जो जेल में जब लाए गए तब भी उनमें यह एचआईवी वायरस (HIV Virus) पाया गया था। तिहाड़ जेल में कैदियों की नियमित रूप से मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई जाती है। हालिया चेक अप तिहाड़ में नए डीजी के आने के बाद करवाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, तिहाड़ जेल में नए डीजी सतीश गोलचा ने जब चार्ज लिया तो उसके बाद ये मेडिकल चेकअप मई और जून महीने में करवाए गए। तिहाड़ जेल में महिला कैदियों का सर्वाइकल कैंसर टेस्ट हुआ है। तिहाड़ जेल के प्रोटेक्टिव सर्वे विभाग ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल के साथ मिलकर यह टेस्ट कराया। यह टेस्ट इसलिए ज़रूरी है क्योंकि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज़्यादा होता है। इस टेस्ट से यह पता चलता है कि क्या किसी को सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका है। अगर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें कैंसर है, बल्कि इसका मतलब है कि उन्हें आगे के टेस्ट और इलाज की जरूरत है।