नाबालिक लड़की और टीचर के गायब होने का मामला अब उठेगा विधानसभा में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक नाबालिग लडक़ी और महिला टीचर के गायब होने के मामले में पीडि़त पक्ष पर ही स्नढ्ढक्र करवाने का मामला अब विधानसभा में भी उठ सकता है। इस संबंध में प्रकरण की सारी जानकारी देने के लिए एक दल श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर पहुंच रहा है, जहां नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। उधर, व्यापारियों ने शनिवार रात की मीटिंग के बाद बाजार एक बार फिर खोल दिया है। कस्बे के व्यापार मंडल की देर रात हुई बैठक के बाद रविवार सुबह बाजार खुल गया। पुलिस की ओर से दर्ज मामले का विरोध इसके बाद भी जारी रहेगा। भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय लोग अब भाजपा को इस मामले में आगे करने के मूड में दिख रही है। भाजपा नेता छेलू सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक दल नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ से मिलेगा। राठौड़ को नाबालिग लडक़ी के किडनेप केस की पहले से जानकारी है, वो स्वयं इस मुद्दे पर पहले भी टिप्पणी कर चुके हैं। क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया गया है कि ये मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। क्या है मामला? पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ के एक स्कूल की नाबालिग लडक़ी को लेकर टीचर फरार हो गई थी। कई दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने थाने के आगे धरना दिया। थाने के पास ही नेशनल हाइवे भी है। ऐसे में भारी भीड़ के चलते नेशनल हाइवे भी बाधित हुआ। इसे ही पुलिस ने नेशनल हाइवे बाधित करने, राजकार्य में बाधा डालने और एक समाज के खिलाफ नारेबाजी करने की एफआईआर दर्ज कर दी। ये एफआईआर स्वयं पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के परिजनों और स्थानीय लोगों पर दर्ज की। बड़ी संख्या में नामजद किया गया है। वहीं तीन सौ से चार सौ को अन्य में दर्शाया गया है।