
The Bikaner Times -ड्यूटी से घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन में 4 मार्च की रात को करीब सवा दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में बाबुलाल पुत्र रामेश्वर भाटी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा अभय कमांड सेंटर से ड्यूटी करके घर आ रहा था। इसी दौरान वल्लभ गार्डन में कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। जिससे उसके चोटें आयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।