
The Bikaner Times – करौली में नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका मिला, सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र
आज भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में सदस्यता अभियान 2024 के तहत चारों मंडलों के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधायक ताराचंद सारस्वत और विधानसभा प्रभारी मनमोहन सिंह ने की। इस बैठक में मंडल अध्यक्षों को प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया और आगामी 5-6 दिनों में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया गया।
बैठक में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के संयोजक हेमनाथ जाखड़, शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा, शहर महामंत्री महेश राजोतिया, सुरेंद्र चुरा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत, पार्षद जगदीश गुर्जर, पार्षद रामसिंह जागीरदार, झंझेऊ सरपंच प्रतिनिधि भवरसिंह तंवर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा और युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयां सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में विशेष रूप से बूथ स्तर पर सदस्यता बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। सभी मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करें।


