
The Bikaner Times -छात्रसंघ चुनावों से पहले ही डूंगर कॉलेज में माहौल गरमाने लगा है। बुधवार की दोपहर कॉलेज की पार्किग के पास खडे बदमाशों ने एक छात्र से शराब के लिए रुपए मांगे, मना करने पर उससे मारपीट और छीनाझपटी करने लगे। पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। कॉलेज में दिन दहाड़े हुई वारदात के बाद छात्र आक्रोशित हो गए। इस संबंध में राजेरा निवासी विजयपाल गोदारा ने जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में दस जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।