The Bikaner Times – सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या, देखें पूरी खबर
एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग वाले मामले में हर रोज नए अपेडट आ रहे हैं. इस मामले में आरोपी अनुज थापन (32) पुलिस हिरासत में थे. उन्होंने पुलिस कस्टडी में सुसाइड कर ली है.
पुलिस के गिरफ्तार किए आरोपियों में से एक अनुज थापन ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. अनुज थापन को पुलिस ने गोलीबारी करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अनुज ने पुलिस कस्टडी में था जब उसने खुदकुशी करने की कोशिश की थी.