
The Bikaner Times – चोरी के जेवर खरीदने वाला आरोपी भी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
बीकानेर। शहर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने पूर्ण खुलासा कर दिया है। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के दिशा-निर्देश पर नयाशहर थाना पुलिस ने एक और सफलता हासिल करते हुए चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में की जा रही थी। इससे पहले पुलिस ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अशोक कुमार पुरोहित के घर में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों — श्यामसुंदर, कैलाश उर्फ केलीया और सुभाष — को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले आरोपी राकेश सोनी को भी दबोच लिया है।
पुलिस ने बताया कि 3 अक्टूबर को मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित अशोक कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी। चोरी में 6 सोने के सेट, 12 जोड़ी टॉप्स, 3 सोने की चेन, 4 कंगन, 7 जोड़ी बालियां, 10 जोड़ी बड़ी चांदी की पायल, 5 जोड़ी छोटी पायल, 27 नाक के तिनखे, 101 चांदी के सिक्के और लगभग 80 हजार रुपये नकद सहित अन्य कीमती सामान शामिल था।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए पहले चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी किए गए जेवरात राकेश सोनी को बेचे गए थे। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राकेश सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रकरण में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और आगे की जांच जारी है।