
The Bikaner Times – बदमाशों का आतंक, SBI एटीएम को उड़ाने की नाकाम कोशिश, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के अक्कासर गांव में दो बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को उखाडक़र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी साजिश नाकाम हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब दोनों बदमाश एटीएम मशीन को उखाडऩे की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, गजनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने पहले एटीएम के आसपास रेकी की और फिर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।