
The Bikaner Times:- बीकानेर जिले के पूगल में जमीन घोटाले मामले में तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निलंबित किया। पूगल क्षेत्र में दो हजार बीघा जमीन फर्जी तरीके से आंवटन करने को लेकर राजस्व मंडल जयपुर ने निलंबित किया। तहसीलदार का नाम रामेश्वर लाल गढ़वाल, आदित्या और नायब तहसीलदार का नाम महेंद्र सिंह मुवाल,कालूराम है। अजमेर राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को चारों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए थे। अभी जमीन फर्जी तरीके से आंवटन मामले में पूगल के दो एसडीएम पर भी निलंबित होने की तलवार लटक रही है।