
The Bikaner Times – जान-पहचान का फायदा उठाकर 40 लाख की ठगी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर: मुरलीधर व्यास कॉलोनी करमीसर रोड में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नयाशहर थाना क्षेत्र में सियाग पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले अनिल सोनी ने महेश सोनी, बाबूलाल सोनी और गजानंद सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विश्वास में लेकर की धोखाधड़ी
प्रार्थी अनिल सोनी ने बताया कि आरोपी उसकी जान-पहचान के हैं। भरोसे में लेकर महेश, बाबूलाल और गजानंद ने उससे सोने-चांदी के गहने और जड़ाऊ जेवरात ले लिए। जब अनिल ने गहनों की वापसी की मांग की तो आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे।
40 लाख की ठगी का आरोप
अनिल सोनी का आरोप है कि आरोपी तीनों ने मिलकर उसे झांसे में लेकर गहने हड़प लिए और उसके 40 लाख रुपये अब तक वापस नहीं किए। जब उसने रकम लौटाने की बात की तो आरोपियों ने देने से साफ इनकार कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
अनिल सोनी की शिकायत पर नयाशहर थाना पुलिस ने महेश सोनी, बाबूलाल सोनी और गजानंद सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।