सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल

The Bikaner Times – स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल

बीकानेर। जोधपुर बाईपास रोड उदयरामसर पर 13 जनवरी की सुबह एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में जगदीशदान बारहठ ने कार चालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जगदीशदान ने बताया कि उनका पोता अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान स्विफ्ट कार के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी