
The Bikaner Times – जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष सुशीला पुगलिया का शपथग्रहण समारोह उल्लास के साथ सम्पन्न
रविवार को मालू भवन में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, श्रीडूंगरगढ़ की नवमनोनीत अध्यक्षा श्रीमती सुशीला पुगलिया का शपथ ग्रहण समारोह शासनसेवी साध्वी कुंथूश्री जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष श्री विजयराज सेठिया ने शपथ दिलवाई और बाद में सभा की नव कार्यकारिणी को अध्यक्षा सुशीला पुगलिया ने शपथ दिलवाई।
प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष श्री विजयराज सेठिया ने कहा कि आशा करते हैं कि सुशीलाजी का दो वर्षीय कार्यकाल विशिष्ट और उल्लेखनीय रहेगा। सभा का उपयुक्त भवन बने, घूमचक्कर स्थित कीर्ति भवन का भव्य जीर्णोद्धार हो, कालूरोड पर आठ किलोमीटर दूर तेरापंथ विश्रामालय में भी सुविधाओं का विस्तार हो। साध्वी सुमंगलाजी ने कहा कि सुशीलाजी तेजस्वी, ओजस्वी महिला हैं, अच्छा कार्य करेंगी विश्वास है। तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री संगीता बोथरा ने कहा कि सुशीलाजी धीर,गंभीर, सुशील हैं। उनमें कार्य करने की क्षमता है। तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने कहा कि सन 1943 में स्थापित जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा का अब नवोदय होगा
सुशीला जी का नाम है उनके पीहरपक्ष बरड़िया परिवार द्वारा भावभीना स्वागत किया गया।
महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा झिणकार देवी बोथरा ने कहा कि अध्यक्ष बनना सरल नहीं है, यह चुनौतियां के कांटों से सजा ताज है, पर कुछ लोग कठिनाइयों को सरलता मेंतब्दील कर देते हैं। स्वयं सुशीलाजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें जो अवसर प्राप्त हुआ है, उसका वे तन,मन,धन से निर्वहन करेंगी तथा पूरे श्रावक समाज को साथ लेकर चलेंगी। उन्होंने कहा कि धर्म संघ में हमारे प्राण बसते हैं। हम इसके गौरव को सदैव बनाए रखेंगे।
शपथ के उपरांत साध्वी कुंथूश्री जी ने कहा कि चेतना के दो स्तर हैं, व्यष्टि और समष्टि चेतना। एक एक बूंद से समुद्र का अस्तित्व है। समाज के कार्य करनेवालों को आलोचना से डरना नहीं है। सफल समाज सेवी को श्रमशील,सहनशील, साहसिक तथा प्रामाणिक होना चाहिए। संघ का कार्य गंभीरता, विनम्रता और गोपनीयता से करना है। सेवा में गोपनीयता भी जरूरी है।
कार्यक्रम का सुन्दर और सफल संचालन अंबिका डागा ने किया। कार्यकारिणी लिस्ट में सुशीला पुगलिया अध्यक्ष रिद्धकरण लुनिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपमाला डागा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुगलिया मंत्री दीपक सेठिया सह मंत्री तोलाराम पुगलिया कोषाध्यक्ष तथा कार्य समिति के रूप में तुलसीराम चोरड़िया या मदनलाल मालू मानकचंद कमल बोथरा नरेंद्र डागा अशोक वैद महेंद्र मालू पाची लाल सिंघी मनोज डागा राजू हीरावत महेंद्र दुगड विक्रम मालू सुरेश भादानी के एल जैन अंजू पारख ।।।इस कार्यक्रम के साक्षी रहे भामाशाह भीखम चंद पुगलिया महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा निवर्तमान अध्यक्ष विजय राज सेठिया भीखमचंद पुगलिया जयपुर सत्यनारायण स्वामी मनोजडागा श्री गोपाल राठी तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी रेलसेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू सुशील कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता ललित कुमार मारू रणवीर खींची पवन बरडिया विवेक भंसाली दीपक छाजेड़ मनीष पटवारी अमित बोथरा मुकेश बोथरा श्रेयांश कुंडलिया दीपी देवी पुगलिया मंजू झावक विजयराज सेवग सहित बड़ी संख्या में समाज व शहर के गणमान्य जन तथा पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

