
The Bikaner Times – स्वर्णकार प्रीमियर लीग: माता तारा रानी हनुमानगढ़ और पंजाब किंग्स की जीत, याराना और द्वारकाधीश टूर्नामेंट से बाहर
बीकानेर: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित स्वर्णकार प्रीमियर लीग के चौथे दिन रोमांचक मुकाबलों में माता तारा रानी हनुमानगढ़ और पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी जीत दर्ज की। इन जीतों के साथ दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह बनाई, जबकि याराना और द्वारकाधीश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मैच में याराना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 16 ओवर में कुल 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए माता तारा रानी हनुमानगढ़ ने 6 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इस मैच में सुमित सोनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में द्वारकाधीश की टीम 135 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब किंग्स ने 53 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में अशोक सोनी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच की अंपायरिंग शुभम शर्मा और राजेंद्र पन्नू ने की, जबकि कमेंट्री का जिम्मा राहुल नागल ने संभाला। इस दौरान कई समाज बंधु और दर्शक बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों में और भी रोमांचक खेल की उम्मीद की जा रही है।