कार पलटने से 10वीं का पेपर देने जा रहे छात्र गंभीर घायल, रेफर, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -कार पलटने से 10वीं का पेपर देने जा रहे छात्र गंभीर घायल, रेफर, देखें पूरी खबर
चूरू। जिले के साहवा थाना क्षेत्र के गांव रैयाटुण्डा के पास गुरुवार सुबह टायर फटने से कार पलट गई। हादसे के समय कार में सवार दसवीं का पेपर देने जा रहे दो छा​त्र गंभीर घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में पहले भालेरी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया।

छात्रों के परिजनों ने बताया कि सारायण निवासी हेमंत और संदीप गुरुवार सुबह कार में सवार होकर रैयाटुण्डा गांव में दसवीं का पेपर देने जा रहे थे। इसी दौरान रैयाटुण्डा कैंप के पास अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के समय कार में ड्राइवर के अलावा केवल दोनों स्टूडेंट सवार थे। कार पलटने से ड्राइवर के मामूली चोट आयी है। जबकि दोनों स्टूडेंट गंभीर घायल हो गए।

दोनों को गंभीर हालत में भालेरी के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां से 108 एंबुलेंस के पायलट सतवीर सिंह और ईएमटी सुरेश चौधरी ने दोनों को गंभीर हालत में चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां हेमंत और संदीप की हालत गंभीर होने पर दोनों को जयपुर रेफर कर दिया।