
The Bikaner Times – बीच सड़क पर टैक्सी रोकना पड़ा महंगा, 51 टैक्सियां सीज, 67 चालकों से वसूले 17 हजार रुपए जुर्माना
बीकानेर। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और आमजन को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बीच सड़क पर टैक्सी रोककर सवारियां बैठाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों—कोटगेट, केईएम रोड, भीमसेन सर्किल, पंचशती सर्किल, आंबेडकर भवन, लालजी होटल के पास, रानीबाजार और बड़ा बाजार—में चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के तहत हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 51 टैक्सियां सीज कीं और 67 टैक्सी चालकों से कुल 17,000 रुपये का जुर्माना वसूला।
बता दें कि बीकानेर शहर में टैक्सियों के लिए निर्धारित स्टैंड हैं, लेकिन कई चालक मनमर्जी से सड़क पर गाड़ी रोककर सवारियां भरते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।