
The Bikaner Times – प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़, 10 से ज्यादा मौतों की आशंका, अमृत स्नान रद्द
प्रयागराज। महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई। हादसे में 10 से ज्यादा मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। विशेष सतर्कता बरतते हुए अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है। लोगों को संगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटा दी गई है। हालांकि, अब भी संगम तट पर लोगों का तांता लगा हुआ है। भगदड़ के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। साधु-संत लोगों से संगम तट न जाने की अपील कर रहे हैं। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा,’अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया कि हम अमृत स्नान की शोभायात्रा नहीं निकालेंगे। बैंड बाजे के साथ यात्रा नहीं निकाली। हमने स्वतंत्र स्नान किया।लोग पीड़ित हैं इसलिए आज का अमृत स्नान अखाड़ों ने स्थगित कर दिया है।’