
The Bikaner Times -जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत एक युवक ने सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नोसरिया निवासी 28 वर्षीय चेतन वाल्मीकि शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहा था। रायसर के पास युवक की मोटरसाइकिल की टक्कर एक कार से हो गई और मौके पर युवक की मौत हो गई। इसको लेकर मृतक के भाई दीपक ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मामला नापासर थाने में दर्ज करवाया है। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।