सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

श्रीडूंगरगढ़: ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति का धरना 88वें दिन भी जारी, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़: ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति का धरना 88वें दिन भी जारी, देखें पूरी खबर…

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना आज 88वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति ने एक बार फिर अटल जन सेवा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग दोहराई।

ज्ञापन में बताया गया कि ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल निर्माण के लिए भूमि आवंटन पहले ही हो चुकी है। भामाशाहों ने चारदीवारी, भवन निर्माण और आवश्यक सुविधाओं पर 40 करोड़ रुपये तक का योगदान देने की सहमति जताई है। 1.19 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में दो मंजिला भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके बावजूद प्रशासन की उदासीनता के चलते निर्माण कार्य की स्वीकृति अब तक नहीं दी गई है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में एक्सीडेंट के घायलों के लिए केवल प्राथमिक उपचार और रेफर की सुविधा उपलब्ध है। समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण कई घायलों की जान चली जाती है। क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और घायलों की गंभीर स्थिति के मद्देनजर ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर जनता में भारी आक्रोश है।

संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे स्वयं इस मामले को संज्ञान में लें और जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करवाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में हरिप्रसाद शिकवा, भंवरलाल प्रजापत, आशीष जरीवाल, जगदीश बाना, मदन लाल प्रजापत, आदुराम बाना, चौथाराम, राजेंद्र स्वामी, रामकिशन गावड़िया और प्रकाश गांधी सहित अन्य लोग शामिल थे।

शहर में ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर जनता के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है। संघर्ष समिति का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।