fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

श्रीडूंगरगढ़: ट्रॉमा सेंटर निर्माण में देरी के खिलाफ 14वें दिन भी धरना जारी, सैकड़ों नागरिकों ने जताई उपस्थिति

The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़: ट्रॉमा सेंटर निर्माण में देरी के खिलाफ 14वें दिन भी धरना जारी, सैकड़ों नागरिकों ने जताई उपस्थिति

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति द्वारा ट्रॉमा सेंटर निर्माण में हो रही देरी के खिलाफ चल रहा धरना आज 14वें दिन भी जारी रहा। सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने इस धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समिति ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।

धरने के दौरान समिति ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से तहसील कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भामाशाह और प्रशासन मिलकर इस समस्या का समाधान निकालें और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करें। समिति ने स्पष्ट किया कि यह धरना किसी के विरोध में नहीं है, बल्कि ट्रॉमा सेंटर निर्माण के पक्ष में है।

समिति ने निर्णय लिया है कि एमओयू (MOU) साइन होने के बाद ही ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यदि जल्द ही काम शुरू नहीं होता, तो धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

धरने में हरिप्रसाद सिखवाल, प्रकाश गांधी, राजाराम गोदारा, रामकिशन गावड़िया, अयुब तंवर, आशीष जाड़िवाल, जावेद बेहलिम, बाबूलाल रेगर, भारत लखासर, और अन्य प्रमुख नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।