
The Bikaner Times -बीकानेर जिले में शुक्रवार देर रात कोटगेट थाना इलाके में एक तेज रफ्तार जीप ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार पति-पत्नी व उनकी दो बच्चियां घायल हो गईं। हादसे का पता चलने पर कोटगेट थाने से हवलदार मांगीलाल मय स्टाफ मौके पर पहुंचे।
घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चार वर्षीय बच्ची मन्नत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष सभी का उपचार चल रहा है।