
The Bikaner Times -एक बेटे ने अपनी ही माँ पर हमला कर दिया। घटना नोखा के चाचा नेहरू स्कूल के पास की हैं ।संजय चोरड़िया नाम के युवक ने अपनी माँ पर धारदार हथियार से किया हमला कर दिया ।घटना में महिला के एक पैर में हुआ फैक्चर हुआ है। झगड़े का कारण पारिवारिक रंजिश बताया जा रहा ।पीड़िता को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करा हैं ।
बदमाश हमला कर मौके से फरार हो गया ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।ASI ओमप्रकाश मामले की जांच कर रहे हैं।