
The Bikaner Times – महिला टीचर संग घर से गायब हुई स्कूली छात्रा से जुड़े इस घटनाक्रम की जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार दोनों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है। अब तक की जांच में पता चला है कि छह दिन के अंतराल में दोनों ने लंबी दूरी की ट्रेनों के एसी कोच में सफर किया, इन ट्रेनों में सफर के लिये हफ्ते दस दिन पहले बुकिंग करानी पड़ती है, ऐसे में सवार उठ रहा है कि दोनों की टिकटें कौन बुकिंग करवा रहा था। यह भी पता चला है कि मुंबई और कोच्चि में ठहराव के दौरान दोनों एक लक्जरी होटल में रूकी थी, जहां दोनों के हजारों रूपये खर्च हुए। दोनों के पास इतने रूपये कहां से आये इसे लेकर भी सवाल उठ रहा है। पता चला है कि इन दोनों के सफर में कोई तीसरा भी शामिल था, जो इनके तमाम खर्चे उठा रहा था। माहौल शांत, मगर तनाव बरकरार ।
सात दिन से चल रहे घटनाक्रम के बाद बुधवार को टीचर संग भागी स्कूली छात्रा के सकुशल दस्तयाब होने की खबर के बाद श्रीडूंगरगढ़ में माहौल तो शांत गया है, मगर तनाव अभी भी बरकार है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ कस्बे के हालातों पर निगरानी बनाये हुए है। हालांकि घटना के विरोध में हिन्दूत्ववादी संगठनों की ओर से बुधवार को बीकानेर शहर समेत श्रीडूंगरगढ़ और नोखा में बंद का आव्हान किया गया था। मगर घर से गायब छात्रा और टीचर दस्तयाब होने की खबर मिलने के बाद बंद स्थगित कर दिया गया।
अभी सभी लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं की महिला टीचर और छात्रा के बीकानेर पहुंचने पर पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।