सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बीकानेरी गर्ल और उनके परिवार पर हमला, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बीकानेरी गर्ल और उनके परिवार पर हमला, देखें पूरी खबर…

बालोतरा (राजस्थान): 9 जनवरी की शाम राजस्थान के बालोतरा में सोशल मीडिया पर ‘बीकानेरी गर्ल’ के नाम से मशहूर मोनिका राजपुरोहित और उनके परिवार पर हमला हुआ। इस मामले में मोनिका की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

मोनिका की मां ने बताया कि उनकी बेटी लाइव शो कार्यक्रम करती हैं और इस सिलसिले में बालोतरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। रास्ते में मोनिका के फोन पर एक कॉल आया, जिसमें पूछा गया कि वह मंदिर कब तक पहुंचेगी। जब मोनिका मंदिर में दर्शन करके बाहर निकलीं, तो देखा कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों में करीब 30-40 लोग हथियारों के साथ मौजूद थे।

आरोप है कि इन लोगों ने मोनिका की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और गाली-गलौज व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मोनिका और ड्राइवर के साथ मारपीट की। इसके साथ ही उन्होंने मोनिका का अपहरण करने की भी कोशिश की।