
The Bikaner Times – स्लीपर बस ने होटल के बाहर खड़े युवक को मारी टक्कर, देखें पूरी खबर…
स्लीपर बस चालक की लापरवाही से बाइक चालक कोटक्कर मारने का मुकदमा बुधवार को नोखा थाने में दर्जहुआ है। चरकड़ा निवासी भवानीसिंह राजपूत होटल केबाहर अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़ा था। उसकाभाई विक्रमसिंह होटल के अंदर था। इसी दौरान नागौर की तरफ से आ रही एक स्लीपरबस ने सड़क किनारे खड़े भवानीसिंह और उनकीमोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में भवानीसिंह केसिर में गंभीर चोटें आई। मोटरसाइकिल भी बुरी तरहक्षतिग्रस्त हो गई। आवाज सुनकर विक्रमसिंह होटल सेबाहर भागकर आया और आसपास के लोग भी मौके परजमा हो गए। घायल भवानीसिंह को तुरंत बागड़ी हॉस्पिटल नोखा लेगए। डॉक्टरों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। इस संबंधमें विक्रमसिंह ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्जकरवाया है।