
The Bikaner Times – श्री डूंगरगढ़ नर नारायण सेवा संस्थान ने राम भक्तों का किया भव्य स्वागत
श्री डूंगरगढ़: श्री डूंगरगढ़ के श्याम जी तिवारी, लालजी प्रजापत, नोरंग जी प्रजापत, प्रदीप जी माली, महेश जी सीखवाल द्वारा श्री डूंगरगढ़ से राम मंदिर अयोध्या तक 1100किलोमीटर की पैदल यात्रा पूर्ण करके पुनः श्री डूंगरगढ़ आने पर नर नारायण सेवा संस्थान की तरफ से सभी पैदल यात्री राम भक्तो को साफा और फूलमालाये पहना कर भव्य स्वागत किया गया।
इनके साथ साथ पैदल यात्रियों की सेवा और समान वाहन चालक मुनीराम जी ज्याणी एवं भागीरथ जी गोदारा को भी साफा और माला पहना कर स्वागत किया गया इस भव्य स्वागत समारोह मे संस्थान के अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी, श्याम जी करनानी, भवरलाल जी सोनी, विनोद तोलम्बीया जी, गौभक्त आनंद जोशी, मुरली, नितिन जोशी, भागीरथ जी सीखवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संस्थान संस्थापक धनराज जस्सू रोड़ा वाले ने कहा की संस्थान जरूरत मंद परिवारों के हितार्थ राशन वितरण के साथ साथ सत्य सनातन धार्मिक कार्यो मे भी अपनी रूचि रखता है तथा ऐसे सनातन धार्मिक पद यात्राओं की प्रसंशा करता है ।





