
The Bikaner Times –गौवंश के साथ कुकर्म करने की शर्मनाक घटना सामने आई हैं।मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने दो गोपंशों के साथ कुकर्म कर अपनी हवस बुझाई है। घटना जिले के नोखा तहसील की हैं।
मालू चौक में बाड़े मे बंधे दो गोवंश के साथ कुकर्म किया। गोवंश के मालिक ने मजदूरसुनील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी को पकडऩे के लिए दौड़धूप की और थोड़ी देर में आरोपी को राउंडअप कर लिया है। मामले की जांच आईपीएस आदित्य केकड़े कर रहे है।