fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

एसएफआई ने जल्द नए भवन में कॉलेज संचालित करने की मांग की व आंदोलन की दी चेतावनी…

एसएफआई ने जल्द नए भवन में कॉलेज संचालित करने की मांग की व आंदोलन की दी चेतावनी…

The Bikaner Times – आज राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में एसएफआई ने कॉलेज प्रशासन को दी चेतावनी की जल्द नए भवन में कक्षाएं संचालित करें। कॉलेज एसएफआई नेता सुमित्रा तुनगरिया, अंकिता शर्मा व कांता भूंवाल ने बताया कि नया भवन बन कर कब का तैयार हो चुका है लेकिन कॉलेज प्रशासन इस पर सूद नहीं ले रहा है। अगर जल्द नए भवन में कॉलेज संचालित नहीं होता है तो एसएफआई ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन करेगी। कॉलेज शुरू हुए पूरे चार साल हो चुके है लेकिन आज तक सिर्फ 3 कमरों में कॉलेज चल रहा है साथ ही कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं आभाव है। करीब दो महीने से प्रशासन बिजली कनेक्शन ना होने की बात कह कर टाल रहा है। लेकिन बिजली कनेक्शन में इतना समय नहीं लगता । एसएफआई ने पहले भी कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत करवा चुका है लेकिन प्रशासन अभी नींद में है और प्रशासन की नींद उड़ाने का काम अब एसएफआई करेगी। इस दौरान तारा, सोना, तारामणि, सुमन, सरिता आदि मौजूद रही।