सनसनीखेज हत्या: बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, लूट की आशंका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – सनसनीखेज हत्या: बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, लूट की आशंका

नागौर, 5 जुलाई 2025 – राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के कुरड़ाया गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला किरण जैन की अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोरी के इरादे से आए बदमाशों ने विरोध करने पर महिला की जान ले ली।

जानकारी के मुताबिक किरण जैन घर में अकेली थीं, जबकि उनके पति पास ही स्थित एक अन्य घर के बाहर सो रहे थे। सुबह जब उनका भतीजा घर पहुंचा और ताला खोलकर अंदर गया, तो उसने गैलरी में खून से सनी चाची की लाश देखी। महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान थे और फर्श पर खून बिखरा पड़ा था।

छत के रास्ते घुसे हमलावर, भारी वस्तु से किया वार
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश देर रात छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। आशंका है कि महिला के जागने और शोर मचाने के डर से उन्होंने किसी भारी हथियार से उन पर हमला कर दिया। घर का सामान बुरी तरह बिखरा हुआ मिला है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कितनी नकदी या गहने चोरी हुए हैं। परिजन महिला की बेटी और बहू के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ताकि चोरी हुए सामान का सही आंकलन हो सके।

पुलिस और प्रशासन मौके पर जुटा
घटना की जानकारी मिलते ही नागौर एसपी नारायण टोगस, एएसपी सुमित कुमार, डीएसपी रामकरण मलिंडा और मेड़ता सीआई धर्मेन्द्र दायमा मौके पर पहुंचे। पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।