
The Bikaner Times पंचांग- 7 अगस्त 2023
विक्रम संवत – 2080, अनला
शक सम्वत – 1945, शोभकृत
पूर्णिमांत – श्रावण
अमांत – श्रावण
तिथि
कृष्ण पक्ष सप्तमी- अगस्त 07 05:20 AM- अगस्त 08 04:14 AM
नक्षत्र
अश्विनी – अगस्त 07 01:43 AM- अगस्त 08 01:16 AM
योग
शूल – अगस्त 06 08:27 PM- अगस्त 07 06:17 PM
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 5:46 AM
सूर्यास्त – 7:08 PM
चन्द्रोदय – 11:00 PM
चन्द्रास्त – 11:35 AM
अशुभ काल
राहू – 07:26 AM- 09:06 AM
यम गण्ड – 10:46 AM- 12:27 PM
गुलिक – 2:07 PM- 03:47 PM
दुर्मुहूर्त – 12:53 PM- 01:47 PM, 03:34 PM- 04:27 PM
वर्ज्यम् – 09:21 PM- 10:55 PM
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – 12:00 PM- 12:53 PM
अमृत काल – 06:12 PM- 07:47 PM
ब्रह्म मुहूर्त – 04:11 AM- 04:59 AM
शुभ योग
रवि योग- 05:46 AM- 01:16 AM
मेष
आज का दिन आप अपने आप पर ज्यादा मेहनत करने का दबाव ना ड़ालें स्वास्थ्य को हानि हो सकती है. आज आपको आलोचना का शिकार होना पड़ेगा. कोई बड़ा फैसला आज ना लें, गुस्से पर काबू करें वरना माहोल तनावपूर्ण हो सकता है. धन की कमी मेहसूस होगी, आज के दिन आप हर तरिक्के से परेशनियों से घीरे रहेंगे.
उपाय:- आज का दिन गाय माता को को गुड़ चना खिलायें
वृष
आज का दिन शुरू मैं अपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, फिर धीरे-धीरे मन शांत होगा. धन लाभ के योग बनेगे, कोई पुराना मित्र आपसे मिलने आ सकते हैं, आज आपके मन में परेशानी होने के साथ आपको ख़ुशी भी मिलेगी. बड़ों का आशीर्वाद आज आपको मिलेगा.
उपाय:- खाना खाने से पेहले पैर धोयें
मिथुन
आज आपके धन लाभ के योग बन रहे हैं, आज आपके विरोधी प्रबल रहेंग. किसी के कारण परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़ा बड़ सकता है, यात्रा के दौरान सावधानी रखें. आपके बारे में आज कोई गलत बात फैला सकता है, सोच समझकर निर्णय लें. किसी भी काम में आज आपका मन नहीं लगेगा.
उपाय:- आज का दिन गरीबों को कपड़े दान करें
ये भी पढ़ें:- Astrology: आपकी कुंडली का यह विशेष योग प्रबल हो गया तो समझो हो गई दुनिया मुट्ठी में
कर्क
आज का दिन मेहनत और चिन्ता से भरा रहेगा. पूरा दिन आज आपका पैसों की फिकर में जायेगा, किसी से कहा सुनी हो सकती है. कर्क जातक वालों के लिए सोमवार का दिन शुभ नहीं है. परिवार में बुजुर्गों के कारण आज आप चीन्तित रहोगे. धन निवेश करना आज घातक हो सकता है.
उपाय:- आज आप मन्दिर में चंदन लगाये.
सिंह
आज का दिन आपके लिए खुशी और मनोरंजन से भरा जायेगा. धन लाभ के लिए भी आज का दिन अच्छा है. घर का माहौल अच्छा रहेगा, धन खर्च करेंगे और कोई ऐसी चिज मिलेगी जिस से आपको खुशी मिलेगी. आज का दिन शुभ है, आप अपने कार्य स्थल पर या कार्य क्षेत्र में कुछ नया कर सकते हैं.
उपाय:- आज सूर्य को जल अर्पित करें
कन्या
आज का दिन आपके लिए मिला जुला जाने वाला है. खुशी के साथ-साथ आपको कोई चिन्ता सतायेगी, जिसके कारण आप अनावश्यक गुस्सा करेंगे. दवाइयों पर खर्चा हो सकता हैं, कोई परेशनी ना होते हुए भी आप अपने आपको परेशान मेहसूस करेंगे. आज का दिन आपका मेहनत करने के बाद भी अच्छे परिणाम नहीं मिलेगे.
उपाय:- आप चिडियों के लिए जल की व्यवस्था करें
ये भी पढ़ें:- Nag Panchami 2023: आपकी राशि में है सर्प दोष, तो नाग पंचमी पर ऐसे पाएं मुक्ति
तुला
आज के दिन आपको धन सम्बनधित परेशनियों का सामना करना पड़ेगा. आज का दिन आपका मेहनत भरा रहेगा, घर में किसी की तबियत भी खराब हो सकती है. धन हानि के भी योग बन रहे हैं, आज आप क्रोधित होकर किसी से बेकार में झगड़ा भी कर स्कते हैं, मन उदास रहेगा.
उपाय:- आज कुछ समय मन्दिर में बिताये
वृश्चिक
आज आपको ल्क्षय तक पहुंचने में बहुत मेहनत करनी होगी. पारिवारिक संस्याये आज बड़ सकती हैं. शत्रु व पुराना रोग उभर सकता है, किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें,आज बिनावजह आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय:- आज गाय माता को रोटी खिलाये
धनु
धनु जातकों के लिए सोमवार का दिन तोड़ा परेशान करने वाला होगा. आज आपकों ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो आपका हौसला बढ़ाने का काम करेगा. उधार लेन देन से बचें, यादि आप भूमि,वाहन या मकान खरीदने वाले है तो कागजात का ध्यान रखे कोई धोखा कर सकता है,लेन देन करते समय सवधानी रखे.
उपाय:- दुध से बनी मिठाई बच्चों को दें.
ये भी पढ़ें:- Vastu Tips: सावधान! इस दिशा में बच्चों के लिए ना बनाएं कमरा, नहीं तो हमेशा रहेंगे बीमार
मकर
आज ज़िम्मेदारियों का बोझ आत्याधिक बड़ेगा,संतान संबन्धित संस्यायों के लिए समय निकालना होगा. आज डॉक्टर के पास जाने के योग बन रहें हैं. किसी से झगड़ा हो सकता है. धन की कमी मेहसूस होगी और मन की इच्छा पूरी नहीं होगी. चोट आपको आज लग सकती है.
उपाय:- हनुमान जी की उपासना करें.
कुम्भ
आज का दिन बहुत ही विशेष रूप से फल दायक है, कोई खुशखबरी आज आपको मिल सकती है व्यापार में रुका हुआ धन प्राप्त होगा, कार्यशेत्र में आज भागदोड़ हो सकती है. नये विषयों की तरफ आज आपका ध्यान जायेगा, परिवार में खुशी का माहोल रहेगा.
उपाय:- आज के दिन आप हनुमान चालिसा का पाठ करें
मीन
आप अपने व्यापार में उन्नती के लिए नयी योजनाएं बनायेंगे और मेहनत ज्यादा करने के कारण आप अपने आपको थका महसुस करेंगे. मन को शांत रखे, किसी गुप्त चिन्ता के कारण आपका मन अशांत रह सकता है. आज का दिन आपके लिए अनुकुल नहीं है. आप अपने घर परिवार पर धन खर्च करेंगे.
उपाय:- आज शिवजी की अराधना करें
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL