सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

इस तारीख तक बदल सकता हैं मौसम का रूख, देखें आने वाले दिनों का मौसम का हाल

The Bikaner Times -मानसून ब्रेक हटने का आईएमडी का पूर्वानुमान, आज से 3 सितम्बर तक ऐसा रहेगा मौसम राजस्थान में मानसून की बेरुखी ने आमजन को परेशान किया हुआ है। पूर्वी राजस्थान में कल हल्की बारिश दर्ज की गई जिस से उमस बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे प्रदेश में फिर अच्छी बारिश का दौर शुरु हो सके। मानसूनी ट्रफ लाइन की बात करें तो यह एक बार फिर से उत्तर दिशा में हिमालय की पहाड़ियों पर चली गई है, ऐसे में प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का असर फिर से बढ़ चुका है। ऐसे में सितंबर के पहले हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 3 सितम्बर तक का पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 अगस्त से 3 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। विभाग के अनुसार हल्की बारिश की संभावना सितम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद