
The Bikaner Times -कोयला गली से स्कूटी चोरी हो गई। इस संबंध में स्कूटी के मालिक बंगला नगर निवासी सुनील कुमार ने कोटगेट पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी की यह घटना 13 मार्च को कोयला गली सागर इंटरप्राइवेज के पास वाली गली में हुई।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 13 मार्च की शाम को सवा चार बजे कोयला गली सागर इंटरप्राइवेज के पास वाली गली में स्कूटी खड़ी की थी। रात को साढ़े आठ बजे स्कूटी संभाली तो नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी स्कूटी चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।