सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सरपंच और ग्राम सेवक सहित 6 लोगों पर घोटाले का मामला दर्ज,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -घोटाले में सरपंच और ग्राम सेवक सहित कुल छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया हैं। मामला छतरगढ़ का है. इस संदर्भ में, घढ़साना के नगर पालिका 09 के निवासी सरविना उर्फ सकीना, उनके पति दिलदार ने पीडी 28 दायर किया था। जिसमें मकबूल खां पुत्र दीने खां, तत्कालीन सरपंच सीबानी, तत्कालीन सरपंच मघीदेवी, तत्कालीन ग्राम सेवक, रावल खां, मुस्ताक खां निवासी मोतीगढ़ नामजद है।

घटना पांच फरवरी 2007 में मोतीगढ़ की है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने फर्जी व कूटरचित पट्टा तैयार कर अनुमोदन करवाया तथा फर्जी व कूटरचित पट्टो को यह जानते हुए जानबूझकर असली के रूप में उपपंजीयक छत्तरगढ़ में पंजीबद्ध करवा लिया। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।