ट्रॉमा सेंटर में हंगामा: घायल मरीज के साथ आए युवकों ने डॉक्टरों से की झड़प, पुलिस ने दर्ज किया केस

The Bikaner Times – ट्रॉमा सेंटर में हंगामा: घायल मरीज के साथ आए युवकों ने डॉक्टरों से की झड़प, पुलिस ने दर्ज किया केस

बीकानेर, 22 मार्च – बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को घायल मरीज के साथ आए कुछ युवकों ने रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ झगड़ा किया और मारपीट की कोशिश की। इस दौरान युवकों ने सुरक्षा कर्मियों से भी धक्का-मुक्की की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक फरार हो गए। इस घटना से आक्रोशित रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया, जिससे ट्रॉमा सेंटर की चिकित्सीय सेवाएं करीब दो घंटे तक प्रभावित रहीं।

ट्रॉमा सेंटर पहुंचे पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने डॉक्टरों को समझाकर उनका बहिष्कार समाप्त कराया। इस मामले में ट्रॉमा सेंटर के सुरक्षा गार्ड की ओर से सदर थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ डॉक्टरों से मारपीट, अभद्रता और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है।

फरार युवकों की पहचान के लिए पुलिस ट्रॉमा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच जारी है।