ऑनलाइन सामान मंगवाने के लिए ओटीपी बताया खाते से निकले 15 लाख रुपए,देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे है। बदमाशों ने नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए है। श्रीगंगानगर में शहर की पुरानी आबादी के एक युवक से ओटीपी पूछकर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। घटना करीब 10 दिन पहले हुई। अब पीड़ित ने पुरानी आबादी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

इस बारे में युवक ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन शॉपिंग नेटवर्क से खरीदारी की थी। सामान नहीं पहुंचने पर कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर बात की तो उसे ओटीपी भेजकर उसके साथ ठगी कर ली गई। पुरानी आबादी के देवेंद्र कुमार पुत्र वेदप्रकाश ने बताया कि उसने पांच मार्च को एक ऑनलाइन शॉपिंग नेटवर्क के जरिए कुछ खरीदारी की थी। उसे उसका मंगवाया सामान नहीं मिला तो उसने कंपनी कस्टमर केयर नंबर का पता लगाया। कस्टमर केयर नंबर पर उसे कुछ रुपये कंपनी के खाते में भिजवाने के लिए कहा गया। उसने बताए नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। कंपनी के कथित कस्टमर केयर कर्मचारी ने उससे यह ओटीपी पूछा। जब उसने यह ओटीपी बता दिया तो उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 15 लाख रुपये पर निकल गए। जांच एएसआई छिंद्रपाल को दी गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित से पूछताछ कर जल्द आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।