
The Bikaner Times – दिनदहाड़े लूट की वारदातः 6 लाख रुपये लूटकर फरार हुए आरोपी
नोखा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। आरोप है कि कुछ लोगों ने स्कूटी में तोड़फोड़ कर गल्ले से 6 लाख रुपये जबरन निकाल लिए। यह घटना 7 जनवरी की दोपहर मालु चौक में हुई।
प्रार्थी मनोज, पुत्र गोरधनराम, निवासी मालु चौक ने नोखा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मनोज ने बताया कि आरोपी तुलछीराम, कमल किशोर और उनके साथ 10-15 अन्य लोगों ने पहले उनके साथ मारपीट की। इसके बाद स्कूटी में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना के दौरान आरोपियों ने मनोज की दुकान में घुसकर गल्ले से 6 लाख रुपये जबरन निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। नोखा क्षेत्र में इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।