मारपीट कर लूटपाट, जान से मारने की धमकी—नापासर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज

The Bikaner Times – मारपीट कर लूटपाट, जान से मारने की धमकी—नापासर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज

नापासर। गुसाईसर रोही स्थित एक होटल के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर लूटपाट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने नापासर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार, गंगाशहर निवासी मनीष गहलौत पुत्र रामचंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि 1 मार्च की रात करीब 11:30 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने न केवल उसे धमकाया, बल्कि उसके सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।