
The Bikaner Times – इस जगह पर लूट: मारपीट कर दो लाख रुपए छीने, देखें पूरी खबर…
गंगाशहर चौराहा पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट उससे दो लाख रुपए छीनकर ले गए। इस संबंध में चूरू जिले के पुलासर निवासी गणेश कुमार (54) ने तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना एक मार्च को शाम साढ़े पांच बजे की है। गणेश कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसकी चश्मा गिर गया। आरोपियों ने हाथ से थैला छीन लिया, जिसमें दो लाख रुपए व कागजात थे। यह पैसा जमीन की साई पेटे देने के लिए लाया था, जो आरोपी निकालकर थैला वहीं पर फेंक कर चले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।