
The Bikaner Times – सड़क हादसा: बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत, कोटगेट थाने में मामला दर्ज
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया की मुख्य सड़क पर उस समय हुआ, जब अयान खान नामक युवक बाइक पर सवार होकर ट्रोमा सेंटर से अपने घर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहन जी पंसारी की दुकान के सामने एक तेज रफ्तार बोलेरो ने अयान की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर मृतक के चाचा मुबारक खान ने कोटगेट थाने में बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अयान खान दुबई में कार्यरत आरिफ खान का बेटा था और उसका परिवार कायम नगर क्षेत्र में निवास करता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा बोलेरो चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।