The Bikaner Times – पुलिस थाने के सामने हुआ सड़क हादसा, घायल को किया बीकानेर रेफर…
श्री डूंगरगढ़: हाईवे पर पुलिस थाने के सामने गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। सीकर निवासी 50 वर्षीय मनोज पुत्र श्यामलाल बंसल की बाइक सामने से आ रही गेटवे गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मनोज बंसल गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज सीकर की ओर से बाइक पर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक सामने से आ रही गेटवे गाड़ी से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के खिदमतगारों ने घायल को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर हैड कांस्टेबल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और संबंधित वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।