
The Bikaner Times -कल रात को पहले तोलियासर से ठुकरियासर के बीच एक बोलेरो व मोटरसाइकिल टक्कर में बाइक सवार की मौत के बाद एक और दुर्घटना सरदारशहर रोड पर हुई।
आदर्श विद्या मंदिर के पास एक पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया जिसे आडसर बास निवासी जागरूक युवा अशोक कुमार व सीताराम सहित अन्य जनों ने अस्पताल पहुंचाया।
यहां 18 वर्षीय युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने ये शव भी मोर्चरी में रखवाया व परिजनों को सूचना दे दी है।