राजस्थान में 25 सीटों का आया परिणाम, देखें कौन कहां से जीता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – राजस्थान में 25 सीटों का आया परिणाम, देखें कौन कहां से जीता

देशभर में लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे है। राजस्थान की 25 सीटों पर नतीजों का एलान हो गया है। 2019 के मुकाबले कांग्रेस ने इस चुनाव में अच्छी बढ़त बनाई है। राजस्थान में

अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी,

अलवर से भाजपा के भूपेन्द्र यादव,

बांसवाड़ा से भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत,

जयपुर शहर से बीजेपी की मंजु शर्मा,

राजसमंद से बीजेपी की महिमा कुमारी,

दौसा में कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा,

बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल,

झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह

धौलपुर से कांग्रेस के भजनलाल जाटव,

पाली से भाजपा के पीपी चौधरी,

भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव,

उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत,

चित्तौडग़ढ़ से सीपी जोशी,

जालोर से भाजपा के लुंबाराम चौधरी,

श्रीगंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा,

जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेन्द्र सिंह,

नागौर से इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल,

भीलवाड़ा से भाजपा के दामोदर अग्रवाल,

चूरु से कांग्रेस के राहुल कस्वां,

सीकर से कांग्रेस गठबंधन के अमराराम

झुँझुनू से कांग्रेस बृजेंद्र ओला,

जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत,

कोटा से भाजपा के ओम बिरला,

बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल,

टोंक से कांग्रेस के हरीशचंद्र मीना जीत गए है ।