सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

राहत यात्रा जारी, हर घर पहुंच रहे है कार्यकर्ता, रविवार को करेगें हर घर राहत सम्मेलन,आज इन गांवों में पहुंचे कार्यकर्ता


The Bikaner Times -श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में रविवार को बड़ा राजनैतिक आयोजन गांव उदरासर में होगा जहां पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में चल रहे हर घर राहत अभियान के तहत पहला हर घर राहत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। और इस सम्मेलन में क्षेत्र के 18 गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होगें। बाना ने बताया कि इससे पहले अभियान के तहत शनिवार को गांव जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर में कार्यकर्ताओं के दल ने हर घर पहुंच कर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और पुस्तिका बांटी। इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना आभार जताया एवं आगामी चुनावों के बाद भी जनता को राहत देने वाली ये योजनाएं जारी रहे इसके लिए हर हाल में कांग्रेस सरकार को पुन: जितवाने का संकल्प लिया।

गांवों में घरों तक पहुंचने वाले कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयुआई व सेवादल के कार्यकर्ताओं की टोली में दिनेश पिलानियां, विक्रमसिंह कोटडिया, विवेक प्रजापति, मोहसिन खान, बाबूलाल चोटिया, किशन वाल्मीकि, अमित मीणा, ओमप्रकाश जाखड़, जितेंद्र रेगर, कृष्णा चांवरिया, सूरज चोटिया, कुलदीप वाल्मीकि, तुलसीराम जाखड़, रोहित गुर्जर, शुभम शर्मा, लकी तेज़ी, रितिक मलघट, बलराम जाखड़, भीयाराम फौजी, प्रकाश चोटिया सहित कई जनें मौजूद रहे।
उदरासर के सम्मेलन में शामिल होगें यह।


यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदार ने बताया कि कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना की अगुवाई में चलाए जा रहे इस हर घर राहत अभियान के प्रथम चरण में कार्यकर्ताओं ने गांव पूनरासर, राजपूरा, बींझासर, ल्होडेंरा, गुंसाईसर बड़ा, माणकरासर, डेलंवा, लाधडिया, जालबसर, बिरमसर, धोलिया, लाखनसर, सुरजनसर, उदासर चारनाण, धीरदेसर पुरोहितान, आड़सर, ठुकरियासर, तोलियासर, जैतासर में हर घर तक सम्पर्क करने का प्रयास किया गया है। रविवार को उदरासर में होने वाले प्रथम हर घर राहत सम्मेलन में इन गांवों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही सम्मेलन में पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेगें।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद