सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

घर में लगी आग राशन का सामान जलकर राख , पढ़े पूरी खबर

Thebikanertimes:-नोखा के वार्ड नंबर 3 कालका माताजी मंदिर के पीछे एक घर में शादी समारोह का हल्दी का कार्यक्रम होना था, उससे पहले ही गैस की टंकी में अचानक आग लग जाने के कारण रसोई में रखा राशन का सामान जलकर राख हो गया। मकान मालिक ओमप्रकाश पुत्र मेघाराम सारस्वत के घर पर एक मई को लड़की की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। शादी के लिए तेल, घी, आटा, दाल आदि रसोई में रखे थे वह पूरी तरह जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग व दमकल कर्मियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़े जान माल का नुकसान नहीं हुआ किंतु घर में खुशी का माहौल में अचानक आग लग जाने से घर में मायूसी छा गई। आग लगने की सूचना मिलते ही नोखा नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। नोखा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई