
The Bikaner Times – रामकरण नायक बने एबीवीपी नगर मंत्री
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बीकानेर की नवीन नगर इकाई मोमासर का पुस्तकालय केंद्र में इकाई गठन किया गया खेलो भारत प्रांत सह संयोजक कृष्णा प्रजापत ने बताया कार्यक्रम में उपस्थित जिला संयोजक पुनीत शर्मा ने ABVP के कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं से शिक्षा, राष्ट्र सेवा और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। नगर अध्यक्ष श्री डूंगरगढ़ महेंद्र सिंह ने संगठन के मूल सिद्धांतों एवं देशभर में विद्यार्थियों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । नवीन नगर मंत्री का दायित्व रामकरण नायक को दिया गया नगर सह मंत्री पलक भाटी एवं श्रवण प्रजापत , हरिओम प्रजापत, विनोद सोनी,जयश्री सुथार, प्रियंका मेघवाल, माया मेघवाल, रुकमणि, पूजा शर्मा, पूनम खटीक आदि कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिए गए । श्री डूंगरगढ़ नगर मंत्री लालचंद गोयल , खेल संयोजक किशन शर्मा , मोहित सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । यह कार्यकारिणी आने वाले शैक्षणिक सत्र में छात्रहित, सामाजिक चेतना एवं राष्ट्रीय विचारों को लेकर विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगी।