
The Bikaner Times –राजस्थान में लव मैरिज (स्वेच्छा से शादी) करने वाले बालिग युवक-युवतियों की सुरक्षा और मदद के लिए राज्य स्तर और जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कपल सुरक्षा व मदद के लिए नोडल अधिकारी से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। डीआईजी (आर्म्ड बटालियन) श्वेता धनखड़ को नोडल अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ सिविल राइट्स जयपुर) नवीता खोखर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डीआईजी पुलिस (आर्म्ड बटालियन एवं राज्य नोडल अधिकारी) श्वेता धनखड़ के अनुसार बालिग युवक-युवतियों के स्वेच्छा से शादी करने के बाद परिवार वाले और जाति-समाज के व्यक्तियों की ओर से परेशान करने या अनुचित कार्रवाई करने पर पीडि़त कपल राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 8764871150 या उनके मोबाइल नम्बर 9413179228 और सहायक नोडल अधिकारी नवीता खोखर से मोबाइल नंबर 9468952828 से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसी प्रकार जिला स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर और नियुक्त जिला नोडल अधिकारियों से उनके मोबाइल नम्बर पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।
जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी
बीकानेर में आरपीएस विक्की नागपाल से 9530414985, हनुमानगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी से 9530432468, गंगानगर में आरपीएस प्रतीक मील से 8764513408, अनूपगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह बेनीवाल से 9829821421 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।