सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

राजस्थान पुलिस: 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले, बीकानेर रेंज में बड़ा फेरबदल

The Bikaner Times – राजस्थान पुलिस: 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले, बीकानेर रेंज में बड़ा फेरबदल

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इस तबादला सूची में कुल 179 पुलिस निरीक्षक (सीआई) शामिल हैं। इनमें बीकानेर रेंज से 10 पुलिस निरीक्षकों का रेंज बदल दिया गया है।

बीकानेर रेंज से जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें कृष्ण कुमार, विक्रम सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, गोविंद लाल व्यास, कविता पुनिया, महेन्द्र दत्त शर्मा, इन्द्रकुमार, मनोज शर्मा, आनंद कुमार, और तोलाराम शामिल हैं।

वहीं, बीकानेर रेंज में नए अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। इनमें मनोज मंड, दिगपाल सिंह, रणजीत सिंह, सुभाष बिजारणिया, सुभाष चंद, हंसराज, विजय कुमार मीणा, गुरमेल सिंह, विजेन्द्र कुमार सीला, सुमन जयपाल, और रामकुमार के नाम शामिल हैं।

तबादलों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कहा कि यह विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे रेंज स्तर पर कार्यक्षमता बढ़ाई जा सके। बीकानेर सहित अन्य रेंजों में इन तबादलों से प्रशासनिक कामकाज में सुधार की उम्मीद है।