राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित,यहां देखें परिणाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम गुरूवार शाम 5 बजे जारी कर दिया गया है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार विज्ञान, कला एवं वाणिज्य तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी कर दिया गया है। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 बच्चों ने 12वीं परीक्षा के लिए अपना फार्म भरा था। इनमें से विज्ञान में 2 लाख 73 हजार 984, वाणिज्य में 28 हजार 250, कला में 8 लाख 93 हजार ने एवं वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। जिनकी परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। शर्मा ने बताया कि दसवीं का परिणाम भी तैयार है एवं जल्द ही दसवीं का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। गुरूवार को जारी किए गए 12वीं के परिणामों के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से दो-दो टॉपर बच्चों से बात कर रहे है।

BSER
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
कक्षा 12 विज्ञान वर्ग 2025
रिजल्ट लिंक🔗
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/RESULT2025/SCIENCE/Roll_Input.htm

कक्षा 12 कला वर्ग
रिजल्ट लिंक🔗
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/RESULT2025/ARTS/Roll_Input.htm

कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग
रिजल्ट लिंक🔗

https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/RESULT2025/COMM/Roll_Input.htm

Board Website Link 🔗

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .

https://chat.whatsapp.com/CDFaz9hLomFL72ZR81xXut