
The Bikaner Times – राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर कसा तंज ‘जनता ने काका की खाज मिटाई’, देखें पूरी खबर
14 राउंड पूरे होने के बाद चुरू से कांग्रेस राहुल कस्वां ने कहा- मैं जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं। जनता ने आशीर्वाद दिया है। कांग्रेस की पूरी टीम ने मिलकर काम किया। बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ पर उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘काका’ जैसे लोग जो बैठे हुए हैं। उनको बीमारियां हो जाती हैं। तारानगर में भी जनता ने काका की ‘खाज’ मिटाई। ऐसे लोग जो थकी हुई मानसिकता के बैठे हुए हैं। जिनका खुद का डेवलेपमेंट का मुद्दा नहीं होता। उन लोगों ने आगे बढ़कर पार्टी को भ्रमित कर जो जनता के बीच लोगों को हटाने का काम करते हैं। ऐसे में जनता जवाब देती है।


