बीकानेर में बनेंगे 4170 परिवारों के पक्के मकान, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -बीकानेर में बनेंगे 4170 परिवारों के पक्के मकान, देखें पूरी खबर

BDA के गठन के बाद ग्राम पंचायतों में अब पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत जरूरतमंद परिवारों के पक्के मकान बनेंगे। जिसके चलते तीन पंचायत समितियों की 42 ग्राम पंचायतों में आवास निर्माण के लिए योजना के तहत राशि आवंटित होगी। जिला परिषद ने आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 4170 पक्के मकान बनाने के लिए सर्वे कर स्वीकृति तथा राशि आवंटन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद राशि का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 2.50 लाख रुपए मकान निर्माण के लिए मिलेंगे। यह राशि चार किश्त में दी जाएगी। सभी 4170 आवासों पर 104.25 करोड़ रुपए का अनुदान चार किश्तों में दिया जाएगा। प्रत्येक मकान में दो कमरे, एक रसोई व एक बाथरूम का निर्माण हो सकेगा। 30 से 45 वर्ग मीटर क्षेत्र में मकान का निर्माण होगा।

योजना के तहत पंचायत समिति पांचू क्षेत्र में 70, पंचायत समिति कोलायत क्षेत्र में 300 और पंचायत समिति बीकानेर क्षेत्र में 3800 आवास का निर्माण होगा। इनमें बीकानेर पंचायत समिति की 38, कोलायत पंचायत समिति की 3 तथा पांचू पंचायत समिति की एक ग्राम पंचायत शामिल हैं। बीडीए के गठन से पूर्व जिले की 9 ग्राम पंचायतों में यह योजना चल रही थी। योजना के तहत 2379 आवास का निर्माण कार्य चल रहा है। बीडीए के गठन के बाद अब तीन पंचायत समितियों की 42 ग्राम पंचायतों में प्रारंभ की गई है। आवास निर्माण के लिए आगामी समय में भी सर्वे का कार्य चलता रहेगा।